Trending 13

मजे के चक्कर में मुंह में ही अटक गई सीटी, फिर बंदे के साथ जो हुआ पेट पकड़कर हंसेंगे

Viral Video: मजेदार वीडियो में दखेंगे कि शख्स से ऐसी गलती हुई कि बेचारा हंसी का पात्र बन गया। उसका वीडियो इतने मजेदार है कि पेट पकड़कर बैठ जाएंगे।

author-479262894

Updated Nov 11, 2023 | 03:38 PM IST

Viral Video

सीटी बजा रहे शख्स से हुई ऐसी गलती कि बेचारा हंसी का पात्र बन गया। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें

  • सीटी बजा रहे शख्श की बज गई सीटी
  • मदद के लिए चिल्ला भी नहीं पाया बेचारा
  • नजारा देखकर हंसी रोकना मुश्किल होगा

Viral Video: सोशल मीडिया में अभी एक शख्स से जुड़ा मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इसमें शख्स गलती से ऐसा कुछ कर बैठा कि बेचारा हंसी का पात्र बन गया। शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया में आते ही छा गया है। वीडियो इतना मजेदार है कि कुछ ही समय में एक करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। इसे लाखों लोगों ने लाइक किया है और नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि शख्स ने कुछ यूनिक करने दिखाने का प्लान बनाया। अपने इसी प्लान के तहत शख्स एक सीटी ले आया और उससे कुछ यूनिक दिखाने लगा। मगर फ्रेम में जो कुछ दिखाई दिया हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

गलती हुई और छा गया वीडियो

इसमें देखेंगे कि शख्स ने मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन किया और खुद का वीडियो शूट करने लगा। इसके लिए उसने सबसे पहले सीटी मुंह में रखी और स्टाइल में बजाने में लगा। फ्रेम में ये नजारा बेहद ही सामान्य नजर आता है। मगर इस बीच शख्स से ऐसी गलती हुई कि वीडियो इंटरनेट पर छा गया। दरअसल शख्स मुंह में सीटी रखने के बाद बाहर की तरफ हवा छोड़ता है। इससे सीटी की आवाज आती है। मगर तभी शख्स से गलती हुई और उसने हवा में बाहर छोड़ने की बजाय पूरी ताकत से अंदर की तरफ सांस खींची। इससे शख्स के मुंह में रखी सीटी भी सांस के साथ उसके हलक में चली गई। फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा।

बज गई सीटी

इसमें देखेंगे कि सीटी हलक में जाने के बाद शख्स बुरी तरह डर गया। वो डर की वजह से चिल्लाता और परिवार के सदस्यों को आवाज देता है। मगर शख्स जैसे ही चिल्लाया उसके मुंह से आवाज निकलने की बजाय सीटी बजने लगी। शख्स जितनी जोर से चिल्लाता है उतनी ही जोर से सीटी बजती है। शख्स एक पल ठहरता है और मदद के लिए फिर किसी को पुकारता है। मगर इस बार भी सीटी की आवाज निकलती है।

यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

मालूम हो कि गलती से सीटी निगलने वाले इस शख्स के वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मजा आ गया भाई। एक कमेंट में लिखा गया कि भाई की सीटी बज गई। एक कमेंट में लिखा गया कि अरे भाई अब कैसे बोलेगा। बता दें कि वीडियो इंस्टाग्राम पर mbr_multimedia नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited

Related Articles

Back to top button