Trending 13

Optical Illusion: सिर्फ जीनियस ही कोशिश करें, 4 के बीच छिपे A को खोजना नहीं है आसान

Optical Illusion: बहुत सामान्य सी नजर आ रही इस तस्वीर में 4 के बीच A छिपा हुआ है। आपको उसकी खास लेटर को खोज निकालना है।

optical Illusion Photo

सामान्य सी नजर आ रही ये तस्वीर अपने आप में है बहुत खास। (फोटो- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें

  • 4 के बीच छिपा है A
  • खोजने के लिए मिलेंगे दस सेकंड
  • हल कर लिया तो मानेंगे जीनियस

Optical Illusion: सोशल मीडिया में ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर के धोखे से जुड़ी तस्वीरें हर रोज शेयर की जाती हैं। इनमें कुछ तस्वीरें बहुत मजेदार होती हैं। मगर कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो दिमाग के घोड़े खोल देती हैं, मगर फिर भी उन्हें हल नहीं किया जा सका। मगर कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो दिखने में बहुत कठित नजर आती हैं, मगर दिमाग का इस्तेमाल कर उन्हें आसानी से हल कर लिया जाता है। अभी दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली ठीक वैसी ही तस्वीर सामने आई है। सामने आई तस्वीर बहुत सारे नंबरों से जुड़ी है। इसमें हर जगह सिर्फ चार लिखा हुआ नजर आता है। मगर बहुत ध्यान से देखेंगे कि तो इसमें एक खास रहस्य भी छिपा है।

4 के बीच छिपा है A

दरअसल तस्वीर में एक जगह A लेटर छिपा है, मगर मजाल है कोई उसे खोजकर दिखा दे। सिर्फ जीनियस ही पलक झपकने से पहले उसे खास लेटर को खोज सकते हैं। हालांकि सबसे अच्छी बात है कि ऐसी तस्वीरों को हल करने से दिमाग और आंखों की भी अच्छी कसरत हो जाती है। अगर आप भी दिमागी कसरत के साथ अपनी आंखों का टेस्ट लेना चाहते हैं तो तस्वीर बिल्कुल सटीक है। आपको बताना है कि तस्वीर में आखिर वो लेटर कहां छिपा है। हालांकि आप उस खास लेटर A को खोजना शुरू करें, पहले एक शर्त भी जान लीजिए। आपको तस्वीर में छिपे उस लेटर को खोजने के लिए सिर्फ दस सकेंड का समय मिलेगा।

नहीं खोज पाए?

अगर दिए गए समय में आपने उस खास लेटर को खोज लिया तो आपको तेज दिमाग वाला माना जाएगा। अगर दिए गए समय में या अभी तक छिपे हुए ए को नहीं खोज पाएं हैं तो परेशान बिल्कुल ना हों। हम आपको बताएंगे कि आखिर वो खास लेटर कहां छिपा है। दरअसल वो खास लेटर ऊपर से दूसरी लाइन में दाईं तरफ से दूसरा है।

यहां देखिए रिजल्ट

दरअसल तस्वीर में छिपे हुए खास लेटर को खोजने में किसी को भी परेशान हो सकती है। क्योंकि 4 और A के बीच ज्यादा फर्क नजर नहीं आता है।

दुबई एयर शो शुरू, बोइंग से 52 अरब डॉलर के विमान खरीदेगी अमीरात

आर्टिकल की समाप्ति

Related Articles

Back to top button