Trending 13

Viral Video: सर्कस से भागकर सड़कों पर दहशत फैलाने लगा शेर, डरा ही देगा नजारा

Wild Animal Video: रोम की सड़कों पर दहशत फैलाते हुए खतरनाक शेर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। वीडियो पर नेटिजन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

lion

सोशल मीडिया में वायरल हुआ शेर का वीडियो। (फोटो- स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें

  • सड़कों पर दहशत फैलाता दिखा शेर
  • लोगों ने खुद को गाड़ियों में किया लॉक
  • सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Wild Animal Video: दुनिया में शेर को सबसे खतरनाक जानवरों में से एक माना जाता है। फिर चाहे ये जंगल में हो या फिर कहीं और, इसके सामने कोई नहीं टिक पाता। मगर कल्पना कीजिए आप सड़क पर टहलने निकलने हैं और अचानक सामने खूंखार शेर पड़ जाए। जाहिर है जान हलक में आ जाएगी। मगर जानकर चौंक जाएंगे कि इटली की राजधानी रोम में ठीक वैसा हुआ। यहां जब लोग रात में घूमने बाहर निकले उसी वक्त खतरनाक शेर भी सड़कों पर दहशत फैलाते पहुंच गया। शेर को देखकर हर तरफ भगदड़ मच गई।

शेर ने फैलाई दहशत

सड़कों पर दहशत फैलाते हुए शेर का वीडियो भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। वायरल हो रहे करीब एक मिनट के वीडियो में देखेंगे कि शेर सड़कों पर ऐसे टहल रहा है जैसे किसी शिकार की तलाश हो। वो व्यस्त सड़कों पर पहुंचा तो सभी ने अपने वाहन रोक लिए और गाड़ियों की लाइट बंद कर लीं। सड़क पर खुद को सुरक्षित रखने के लिए सभी ने खुद को गाड़ियों में ही लॉक कर लिया। इधर वीडियो बना रहा शख्स चिल्ला-चिल्लाकर सबको सतर्क रहने के लिए कहता है।

यहां एक्स पर देखिए वीडियो

सर्कस से भागा शेर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेर किसी तरह सर्कस से भागकर आ गया और सड़क पर घूमने लगा। वो काफी समय तक सड़क पर ऐसे ही दहशत मचाता रहा। हालांकि जब संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली, तुरंत शेर को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई। कुछ ही देर में शेर को पकड़ लिया और लोगों ने राहत की सांस ली। सड़कों पर दहशत पैदा करते हुए शेर का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर World Animal News नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। वीडियो पर नेटिजन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

आर्टिकल की समाप्ति

Related Articles

Back to top button